Community Information
-
Triggered by my post UTTARAKHANDIS????
आपको यह पता नहीं होगा कि जो नक्शा मैने आज बनाया है , वो पहले ही हिमाचल के फाउंडर यशवंत सिंह परमार जी की सोच थी कि पंजाब से अलग और उत्तर प्रदेश से अलग एक पहाड़ी राज्य हो जिसकी सामाजिक , पारंपरिक और भौगोलिक स्थिति एक हो और वहां के लोगों को साथ मिलकर केंद्र में बात रखने का अवसर मिले , लेकिन उत्तराखंड के कुछ लालची लोगों ने प्रधानमंत्री बन ने के सपने को लेकर कभी उत्तराखंड को उत्तरप्रदेश से अलग नहीं होने दिया , जिस से पहाड़ी लोगों स्थिति खराब होती गई , उनको याद आया ३० साल बाद जब हाथ में कुछ नहीं था , एक पड़ोसी राज्य प्रगति कर रहा था वहीं यहां अभी भी लखनऊ दरबार में पहाड़ी लोगो को दुत्कार मिल रही थी, कभी ये भी समय था , लोगो के पास पैसे खत्म हो जाते थे लेकिन लखनऊ तक नहीं जा सकते थे , उत्तरप्रदेश का चपरासी भी सचिवालय पहाड़ी देख कर मजाक बनाते थे , ३० साल आंदोलन के बाद उत्तराखंड मिला लेकिन किस स्थिति में , पहाड़ी औरतों के साथ अत्याचार हुआ , गोलीकांड हुए , कही लोगो को जेल भेजा गया ! लेकिन आज भी स्थिति कोई सुधरी थोड़ी है , हमारे प्रधान सेवक ( कामी की ) ने इतना काम किया की 800% की वृद्धि कर ली रुपयों में !! कैसे हो रहा है यह सब ?3
© 2025 Indiareply.com. All rights reserved.