-
विधानसभा में लव जिहाद विरोधी कानून पास, कोटा से जयपुर तक हाई वोल्टेज ड्रामा
hindupost.in Learn more“कोटा का एक दंपति अपनी 20 वर्षीय बेटी की घर वापसी के लिए जयपुर की सड़कों पर दर-दर भटक रहा है, लेकिन पुलिस और कोर्ट-कचहरी से उन्हें अब तक केवल निराशा ही मिली है. मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है. कोटा निवासी अनुसूचित जनजाति की युवती भवानी मंडी के मूल निवासी मुस्लिम युवक फरदीन बेग के प्रेम में पड़ गई. युवती की मां ने 19 मई को फरदीन के खिलाफ अपनी बेटी को भगाने का संदेह जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस से कोई सहायता न मिलने पर मां ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई.0
© 2026 Indiareply.com. All rights reserved.
ayush_sharma